"कोरोना महामारी को रोकने के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर"और जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग ही विकल्प - नीरज सिंह
लखनऊ : लखनऊ 12 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नीरज सिंह ने कहा कि लखनऊ में कोरोना महामारी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, कल का यह आंकड़ा 831 पहुंच गया जो अत्यंत डराने वाला है, इसको देखते हुए आज 12 अगस्त 2020 से वृहद स्तर पर मास्क एवं सैनिटाइजर को वितरित करने का अभियान हनुमान सेतु मंदिर से प्रारंभ किया जा रहा है । जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए नीरज सिंह द्वारा हनुमान सेतु मंदिर को सैनिटाइज किया गया एवं मास्क वितरित कियेइस अवसर पर लखनऊ के सांसद/ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ,भाजपा लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, टिंकू सोनकर, पूर्व पार्षद प्रमोद सिंह राजन, किसान मोर्चा के प्रमोद सिंह पार्षद राघव राम तिवारी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष हर्ष शुक्ला मोनू , खुर्शीद आलम, राजीव रंजन सिंह सहित कई वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य उपस्थित रहे।
"वैश्विक महामारी कोविड-19 वायरस से निपटने के लिए यह जरूरी है की मास्क अवश्य पहने सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे बार-बार हाथ साबुन से धोए और 2 फुट की है जरूरी दूरी यह हमेशा याद रखें जिससे की इस करो ना महामारी से बहुत हद तक बचा जा सकता है "-नीरज सिंह (वरिष्ठ भाजपा नेता)