प्रधानमंत्री मोदी ने धोनी (माही) को लिखा इमोशनल खत,MS को बताया विश्व का बेस्ट फिनिशर
भारतीय क्रिकेट के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद आज ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है. महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पत्र लिखकर उनके खेल और देश के प्रति उन्होंने जो जिम्मेदारी निभाई उसकी प्रशंसा की है.धोनी ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया जिसके चलते उनके फैंस से सेलेब भी काफी दुखी नजर आए. लोगों ने अपने अपने तरीके से धोनी को विदाई दी.. इसी बीच पीएम मोदी ने भी धोनी को चिट्ठी भेजकर अपनी बात कही…पीएम मोदी ने धोनी के नाम एक खास चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा कि आपमें नए भारत की आत्मा झलकती है, जहां युवाओं की नियति उनका परिवार का नाम नहीं तय करता है, बल्कि वे अपना खुद का मुकाम और नाम हासिल करते हैं.. .. साथ ही उन्होंने धोनी के सेना से जुड़ने को भी सराहना कीजिसके बाद धोनी ने भी उस चिट्ठी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि एक कलाकार को, सैनिक को और खिलाड़ी को तारीफ की चाह होती है….वो चाहते हैं कि उनकी मेहनत और बलिदान को सभी सराहे…. इस खास चिट्ठी के लिए शुक्रिया PM नरेंद्र मोदी जी…