संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से, शनिवार-रविवार को भी चलेगा सदन

By Tatkaal Khabar / 02-09-2020 03:43:46 am | 11814 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बीच संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक बिना किसी अवकाश के चलेगा।

 
लोकसभा सचिवालय के अनुसार सदन की कार्यवाही पहले दिन 14 सितंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी। अगले दिन 15 सितंबर से एक अक्टूबर तक कार्यवाही अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक चलेगी।
इस बार के मानसूत्र सत्र में प्रश्नकाल (Question Hour) को जगह नहीं दी गई है. ऐसे में सवाल पैदा होने लगे कि संसद के सत्र में अहम माने वाले प्रश्नकाल को ही क्यों हटाया गया.

सचिवालय के अनुसार 17वीं लोकसभा के इस चौथे सत्र में रविवार एवं शनिवार को कोई अवकाश नहीं होगा। इसके साथ ही प्रश्नकाल एवं गैर सरकारी सदस्यों का कामकाज भी इस बार नहीं होगा।

लोकसभा सचिवालय ने सदस्यों को यह भी सूचित किया है कि कोविड-19 महामारी के कारण उन्हें समन पोर्टल के माध्यम से जारी किए गए हैं।