'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना को साकार करने हेतु यूपी सरकार सतत प्रयासरत : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा, कि हम प्रधानमंत्री 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना को साकार करने हेतु यूपी सरकार सतत प्रयासरत है।
उत्तर प्रदेश द्वारा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में गत वर्ष 12वें स्थान के सापेक्ष, इस वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त करना, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। सभी प्रदेशवासियों को बधाई।