वास्तु दोष को दूर रखना है तो घर में कभी भी झाड़ू ..
वास्तु शास्त्र के अनुसार शाम को झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती हैं। इसलिए शाम को झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। किसी भी कारणवश आपको रात के समय झाड़ू लगानी भी पड़े तो कुछ बातों को जरूर ध्यान रखना चाहिए। अगर आप किसी कारणवश सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाते हैं तो झाड़ू लगाने के बाद कूड़े या फिर मिट्टी को घर से बाहर ना फेंके। कूड़े को कूड़ेदान या किसी जगह पर इकट्ठा कर दें। माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद घर की मिट्टी बाहर फेंकने से लक्ष्मी घर से बाहर चली जाती हैं और घर में दरिद्रता का वास होता है।
इस दिन खरीदे नई झाड़ू
वास्तु शास्त्र के अनुसार नई झाड़ू शनिवार को ही खरीदनी चाहिए।शनिवार को नई झाड़ू का उपयोग करना बेहद शुभ माना जाता है
नई झाड़ू कृष्णपक्ष में ही झाड़ू खरीदनी शुभ मानी जाती है
शुक्लपक्ष में खरीदी गई झाड़ू अशुभता की निशानी मानी जाती है
इसलिए जब भी झाड़ू खरीदें तो कृष्ण पक्ष में ही खरीदें
भूलकर भी किचन में ना रखें झाड़ू
वास्तु शास्त्र के अनुसार साफ-सफाई में काम आने वाली वस्तुओं को किचन से दूर रखना चाहिए
किचन में झाड़ू और पोछे को रखना घर में अन्न की कमी को दर्शाता है
ऐसा इसलिए क्योंकि झाड़ू और पोछे का संबंध गन्दगी से होती है जिसके चलते किचन में गन्दगी बढ़ती है और किचन में भोजन बनता है और खाया जाता है।सबका घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है
घर में अन्न की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए झाड़ू को किचन से दूर ही रखना चाहिए
ऐसा करने से आपका किचन तो स्वच्छ रहेगा ही साथ ही घर में खुशहाली भी बनी रहेगी
इस तरह ना रखें झाड़ू
झाड़ू को खुले में रखना नहीं चाहिए
इस बात का ध्यान रखें कि झाड़ू कभी भी खड़ी ना रखें
खड़ी झाड़ू रखने से घर में दरिद्रता का वास होता है
झाड़ू को हमेशा ज़मीन पर लेटा कर रखना चाहिए
इस दिशा में रखें झाड़ू
वास्तु में झाड़ू की उचित दिशा दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम बताई गई है
माना जाता है कि इस दिशा में झाड़ू रखने से नेगेटिव एनर्जी नहीं फैलती
झाड़ू कभी भी ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखनी चाहिए
ऐसा करने से घर में भगवान का आगमन नहीं होता
दक्षिण या दक्षिण- पश्चिम दिशा में झाड़ू रखना शुभ माना जाता है