Corona Virus Update: थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, दुनियाभर में बीते 24 घंटों में आए 5.44 लाख से ज्यादा केस

By Tatkaal Khabar / 18-11-2020 08:11:41 am | 13261 Views | 0 Comments
#

दुनियाभर में कोरोना (Corona) का कहर जारी है. पहले की तुलना में कोविड-19 (COVID-19) की रफ्तार काफी तेज हो गई है. बीते चौबीस घंटों के दौरान पूरी दुनिया में पांच लाख 45 हजार 107 नए मामले सामने आए हैं और 10,490 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ दुनियाभर में कोरोना संक्रमित (Corona Infection) लोगों की संख्या बढ़कर पांच करोड़ 59 लाख 33 हजार 153 हो गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 लाख 42 हजार 930 पहुंच गया है. हालांकि दुनियाभर में अब तक तीन करोड़ 89 लाख 49 हजार 879 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. लेकिन अभी भी एक करोड़ 56 लाख 40 हजार 344 लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं.

कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 16 लाख 94 हजार 156 हो गई है. जिनमें से दो लाख 54 हजार 243 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 70 लाख 83 हजार 109 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि अमेरिका में अभी भी 43 लाख 56 हजार 804 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां एक लाख 55 हजार 706 नए मामले सामने आए हैं और 1,603 लोगों की जान गई है.अमेरिका (America) के बाद भारत (India) कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश है. जहां अब तक 89 लाख 12 हजार 704 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिनमें से एक लाख 31 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.