RBI Monetary Policy: रेपो रेट में RBI ने नहीं किया कोई बदलाव

By Tatkaal Khabar / 04-12-2020 01:46:53 am | 16674 Views | 0 Comments
#

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा कर दी है. लगातार तीसरी बार यथास्थिति बनाए रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को बेंचमार्क ब्याज दर को 4 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया. MSF रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25% है और रिवर्स रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 3.35% है. मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने कहा कि ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आरबीआई ने रेपो रेट (Repo Rate) 4 फीसदी रखा है.
रिजर्व बैंक ने कहा कि जरूरत पड़ने पर भविष्य में इंटरेस्ट रेट्स में बदलाव किया जा सकता है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि तिमाही 3 और 4 में वृद्धि पॉजिटिव रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा शहरी मांग गति पकड़ रही है. गवर्नर ने कहा कि 2021 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि -7.5 फीसदी अनुमानित है. शक्तिकांत दास ने कहा कि आने वाले वक्त में ग्रामीण मांग में सुधार होने की संभावना है.

आरबीआई ने HDFC बैंक को क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोका

एचडीएफसी बैंक ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उससे अपनी आगामी डिजिटल कारोबार गतिविधियों और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने को अस्थायी रूप से रोकने के लिए कहा है. केंद्रीय बैंक ने एचडीएफसी के डेटा सेंटर में पिछले महीने कामकाज प्रभावित होने के चलते यह आदेश दिया.

एचडीएफसी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को दो दिसंबर 2020 को एक आदेश जारी किया है, जो पिछले दो वर्षों में बैंक के इंटरनेट बैंकिंग/ मोबाइल बैंकिंग/ पेमेंट बैंकिंग में हुई परेशानियों के संबंध में है, जिसमें हाल में 21 नवंबर 2020 को प्राइमरी डेटा सेंटर में बिजली बंद हो जाने के चलते बैंक की इंटरनेट बैंकिंग और भुगतान प्रणाली का बंद होना शामिल हैं.’’