खुले में किया शौच तो नहीं मिलेगा चावल: किरण बेदी
पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने एक बार फिर से ऐसा फरमान जारी किया है जिसको लेकर विवाद हो सकता है। किरण बेदी ने कहा है कि पुडुचेरी के ग्रामीणों को तब तक मुफ्त चावल का वितरण नहीं किया जाएगा जब तक स्थानीय प्रशासन एक संयुक्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करता है कि क्षेत्र खुले में खुले शौच मुक्त और कचरा मुक्त हो गया है। बेदी ने राज्य में फैली गंदगी की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा कि मुफ्त में बांटे जाने वाले चावल उन्हीं गांवों को दिए जाएंगे जो स्वच्छता के प्रति बाध्य होंगे। मुफ्त राज्य की आधी से ज्यादा जनता को बांटे जाते हैं और ये कदम कारगर साबित होगा।उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से राज्य के सभी विधायकों और अधिकारियों को स्टेटमेंट जारी किया गया है। किरण बेदी ने साफ कहा है कि जिन शर्तों के मुताबिक चावल देने की बात कही गई है, उसमें भी कई प्रमाणित आधार जोड़े गए हैं।