आतंकियों के साथ मुठभेड़ में पुलवामा में दो जवान घायल

By Tatkaal Khabar / 01-05-2018 08:45:25 am | 12660 Views | 0 Comments
#

कश्मीर के पुलवामा जिले के द्राबगम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक मेजर साहित कुल दो जवान घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को इनपुट मिले थे कि पुलवामा जिले के द्राबगम इलाके में कुछ आतंकी मौजूद हैं जिनमें हिजबुल के टॉप कमांडर भी शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने इसी सूचना के आधार पर इलाके को घेर कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों का घेर सख्त होता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। हालांकि जवानों ने भी आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्हें घेरे रखा। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी अभी जारी है।
सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में हिज्ब के टॉप कमांडर समीर टाइगर को घेर लिया गया है। हालांकि इस बात कि अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि समीर टाइगर घाटी के टॉप 10 आतंकियों की सूची में शामिल है

पिछले कई दिनों से वो सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर है। उसे अन्य कई मुठभेड़ में घेरने में कामयाबी मिल चुकी है लेकिन वो हर बार भागने में कामयाब हो गया है।

पुलवामा में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी ने मोर्चा थामा है। एसएसपी पुलवामा असलम चौधरी ने बताया कि इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है।