यूपी में CM योगी ने लव जिहाद आरोपित जुबराईल की संपत्ति कुर्क करने के दिए आदेश, हिंदू लड़की को अगवा कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

By Tatkaal Khabar / 09-01-2021 02:19:15 am | 15876 Views | 0 Comments
#

CM योगी के उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में नाबालिग लड़की का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में एसीजेएम कोर्ट ने आरोपित की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दे दिया है। आदेश मिलते ही शनिवार (जनवरी 09, 2021) को सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में घर और जमीन को संलग्न किया गया। इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार (जनवरी 08, 2021) को उनकी वैन को जब्त कर लिया था।

लड़की को भगा ले जाने का आरोप
मामला तंबौर थाने का हैं। जानकारी के मुताबिक इसी थाना क्षेत्र में बीती 26 नवंबर की रात एक जुबराईल नामक युवक गाँव की ही 19 वर्षीय हिंदू लड़की को अपने साथ भगा ले गया। युवती के गायब होने की जानकारी होने पर पिता ने थाने पर नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाई की माँग की। पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री अपने साथ जेवरात और नगदी लेकर जुबराईल के साथ गई हैं। 

पिता का आरोप हैं कि जुबराईल अपने साथियों के सहयोग से उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपरहण कर भगा ले गया है। पिता का यह भी आरोप हैं कि समुदाय विशेष के युवक द्वारा उसकी बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसे अपने साथ ले गया हैं लेकिन पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है। 

मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने पिता के द्वारा लगाए गए आरोपों और दी गई तहरीर के आधार पर धारा 363, 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर 7 लोगों को हिरासत में लिया था, जिसमें आरोपित युवक का साथ देने के आरोप में युवक के बहनोई उस्मान और भाई इजराइल को पुलिस ने जेल भेज दिया।