दूसरे राज्यों के लिए मिसाल बन रहा उत्तर प्रदेश - डा0 चन्द्रमोहन
लखनऊ 03 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश की छवि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदल दी है। विपक्षी सरकारों के दौरान पिछड़ा, अपराधयुक्त, भययुक्त जैसी उपाधियों से नवाजा जाने वाला उत्तर प्रदेश आज विकास के नए प्रतिमान गढ़ रहा है।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि कभी दूसरे प्रदेशों का पिछलग्गू कहा जाने वाली राम और कृष्ण की धरती आज कई विकास योजनाओं में दूसरे प्रदेशों के लिए मिसाल बन रही है। प्रदेश में पिछले वर्ष मार्च में माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद यूपी गरीबों को पीएम आवास देने के मामले में दूसरे राज्यों की तुलना में 17 पायदान चढ़कर पहले नंबर पर कायम हुआ है। दलितों और वंचितों को शौचालय देने, मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के मामले में भी यूपी दूसरे प्रदेशों को पछाड़ते हुए देश में पहला स्थान हासिल किया है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार की कुशल और सक्षम कार्यप्रणाली की ओर संकेत करता है। भाजपा सरकार ने प्रदेश में विकास, सुरक्षा, न्यायपूर्ण व्यवस्था का माहौल तैयार किया है जिससे यूपी की चैतरफा धाक जमी है। इसी नए माहौल ने ही फरवरी में संपन्न हुई इन्वेस्टर्स समिट को अभूतपूर्व सफलता दिलाई थी। प्रदेश सरकार इन्वेस्टर्स समिट में हुए एम.ओ.यू. को जमीन पर उतारकर लाखों युवाओं को रोजगार दिलाने की तैयारी कर चुकी है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि “एक जिला- एक उत्पाद” जैसी अनोखी योजनाओं ने भी यूपी के युवाओं के लिए रोजगार की राह तैयार की है। रोजगार सृजन के क्षेत्र में भी यूपी अन्य प्रदेशों की तुलना में कहीं तेजी से आगे बढ़ रहा है। युवाओं के बल पर ही उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ने को तैयार है।