Uttarakhand glacier burst: अब तक 53 लोगों के शव बरामद,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड में अब तक कुल 53 लोगों के शव बरामद हुए हैं. तपोवन टनल में आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. रविवार को चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान के बाद ITBP, NDRF, SDRF द्वारा राहत बचाव कार्य चल रहा है. NDRF के कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया, "मौसम खराब होने के बाद भी हमारा बचाव कार्य जारी है. तपोवन सुरंग से 5 शव निकाले गए हैं. सुरंग के अंदर हमें एक और शव का पता चला है."
शुरुआती लक्ष्य वहां फंसे 34 मजदूरों को बचाने के लिए मलबे के 180 मीटर क्षेत्र को साफ करना था. उत्तराखंड पुलिस ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में श्रीनगर में अलकनंदा नदी एक सामान्य स्तर पर बह रही है, इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इस बीच उत्तराखंड ग्लेशियर के फटने से अब तक कुल 53 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से 25 की पहचान कर ली गई है.
आधिकारिक बयान में कहा गया, "रविवार को कुल 12 शव बरामद किए गए हैं. तपोवन सुरंग से पांच, रेनी गांव से छह और रुद्रप्रयाग से एक शव बरामद हुआ है." बयान में कहा गया है कि अब तक सभी लापता लोगों के संबंध में जोशीमठ पुलिस स्टेशन में 32 एफआईआर दर्ज की गई हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार चमोली जिले के विभिन्न स्थानों से 23 मानव अंगों (human organs) को भी बरामद किया गया है. बरामद किए गए सभी शवों और मानव अंगों के डीएनए को सीएचसी जोशीमठ, जिला अस्पताल गोपेश्वर और सीएचसी कर्णप्रयाग में पहचान के उद्देश्य से रखा गया था.
बयान में कहा गया है कि अब तक 32 शवों और 11 मानव अंगों का अंतिम संस्कार पूरे धार्मिक अनुष्ठानों और सम्मान के साथ किया गया है, जो कि नियमों के अनुसार शवों के निपटान के लिए गठित समिति ने दिए हैं.उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन-रेनी क्षेत्र में रविवार को एक ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा और अलकनंदा नदियों में बड़े पैमाने पर बाढ़ आ गई और घरों और पास के ऋषिगंगा बिजली परियोजना को नुकसान पहुंचा.