Bengal Polls 2021: RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात पर राजनीति में वापसी करेंगे मिथुन चक्रवर्ती?

By Tatkaal Khabar / 16-02-2021 03:46:59 am | 15386 Views | 0 Comments
#

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से उनके निवास पर मुलाकात की. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस मुलाकात ने अटकलों को जन्म दे दिया है. भागवत ने मलाड वेस्ट स्थित मिथुन के घर जाकर उनसे मुलाकात की. 

इस मुलाकात ने अफवाहों को हवा दे दी है कि अभिनेता 5 साल के अंतराल के बाद फिर से सक्रिय राजनीति में वापसी कर सकते हैं. 2 घंटे की इस मुलाकात के दौरान अभिनेता का पूरा परिवार मौजूद रहा. हालांकि अब तक यह सामने नहीं आया है कि चाय पर हुई इस चर्चा में क्या बातचीत हुई. वहीं राजनीति में वापसी की अफवाहों की खबरों को अभिनेता ने यह कहकर खारिज कर दिया कि वे पिछले साल उत्तर प्रदेश में भागवत से मिले थे. बस, वैसे ही अपनी मुंबई यात्रा पर भागवत उनके घर उनसे मिलने आ गए.

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने कहा, ‘अटकलें न लगाएं. मेरा और भागवत का आध्यात्मिक जुड़ाव है. हम लखनऊ में मिले थे और मैंने उनसे अनुरोध किया था कि जब भी वह मुंबई आएं, तो मुझसे मिलें. भागवत जी को मेरा परिवार बहुत पसंद है इसलिए उन्होंने मुंबई आने पर मेरे परिवार से मिलने का वादा किया था

राजनीतिक संन्यास को खत्म करने के सवाल पर अभिनेता ने कहा, ‘मुलाकात को आप राजनीति में मेरी वापसी से इसलिए जोड़ रहे हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं. यदि वहां चुनाव का समय न होता तो आप ऐसा नहीं करते.’ प्रशंसकों के बीच खासे लोकप्रिय मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि बिना राजनीति के गरीबों के लिए काम करना पसंद करेंगे.