भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका रक्षा सहयोग पर सहमत बनी , दोनों देशो के बीच वैश्विक साझेदारी पर होंगे साथ काम

By Tatkaal Khabar / 20-03-2021 10:34:44 am | 11342 Views | 0 Comments
#

भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Lloyd James Austin) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के साथ डेलिगेशन लेवल की बातचीत हुई. विज्ञान भवन में आयोजित बैठक में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद रहे. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इससे पहले ऑस्टिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की थी.

भारत के नेतृत्व की सराहना
अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन (Lloyd J Austin) ने हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) क्षेत्र में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका की सराहना की और साझा लक्ष्यों को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र में एक जैसी विचारधारा वाले देशों के साथ आने पर जोर दिया. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जेम्स ऑस्टिन के बीच विज्ञान भवन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, भारतीय सेना और यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंट्रल कमांड, अफ्रीका कमांड के बीच हम सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं. भारत, अमेरिका के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.