चाचा-भतीजे में जंग खत्म शिवपाल बन सकते हैं राष्ट्रीय महासचिव…

By Tatkaal Khabar / 10-05-2018 07:33:19 am | 9454 Views | 0 Comments
#

समाजवादी पार्टी में शीर्ष स्तर पर चाचा-भतीजे की लड़ाई अब सुलह की ओर बढ़ती दिख रही है. सूत्रों की माने तो लंबे समय तक चली लड़ाई खत्म होने के आसार हैं और अब शिवपाल यादव को सपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है पिछले कुछ दिनों से शिवपाल यादव लगातार इस बात के इशारे कर रहे हैं कि उनके और भतीजे अखिलेश यादव के बीच की लड़ाई अब खत्म हो चुकी है.Image result for -         परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक हो चुका है. राज्यसभा के वोटिंग के दौरान शिवपाल ने कहा था कि परिवार के झगड़े अब खत्म हो चुके हैं समाजवादी पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की माने तो यह लगभग तय हो चुका है शिवपाल यादव को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया जाएगा, इस बात की औपचारिक घोषणा होना बाकी है दरअसल शिवपाल के तेवर सपा-बसपा गठबंधन के बाद ढीले पड़े हैं क्योंकि मुलायम सिंह यादव भी पहले दिन से इसी गठबंधन के पक्ष में थे और शिवपाल को भी इस गठबंधन में बड़ी उम्मीदें दिखाई दे रही हैं.