कांग्रेस ने गोद में बदरुद्दीन को बैठाया है, सत्ता में आए तो घुसपैठ बेरोकटोक चलेगी:अमित शाह

By Tatkaal Khabar / 22-03-2021 09:21:40 am | 12991 Views | 0 Comments
#

असम के जोनाई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने निशाने पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी रहे। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं एक ओर आप असम की अस्मिता की बात करते हैं। दूसरी ओर बदरुद्दीन अजमल को लेकर चलते हो। कैसे असम की अस्मिता की रक्षा करोगे? अगर ये सत्ता में आए तो घुसपैठ बेरोकटोक चलेगी। 


अमित शाह ने कहा कि असम में पिछले 5 साल में एक भी आंदोलन हुआ है क्या? कोई गोली से मरता है क्या? आतंकवाद होता है क्या? जब कांग्रेस आती है अशांति आती है और भाजपा आती है तो विकास आता है। आपको आतंकवाद चाहिए या  विकास, इसका चुनाव करने के लिए यह चुनाव है। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी गोद में बदरुद्दीन अजमल को बैठाया है, अगर इनके हाथ में सत्ता आ गई तो, बे-रोकटोक घुसपैठ होगी।