रोमांस से भरपूर सोनम की शादी की पहली फोटो...

By Tatkaal Khabar / 12-05-2018 12:27:57 pm | 13025 Views | 0 Comments
#

सोनम कपूर और आनंद आहूजा पति-पत्नी के रूप में शादी के मौके पर कमाल नजर आए थे. रस्म के दौरान तमाम तस्वीरों की खूब चर्चा भी हुई.
Image result for    -
अब शादी के बाद की तस्वीरें भी चर्चा में आ रही हैं. आनंद के साथ सोनम की जो रोमांटिक तस्वीर आप देख रहे हैं, शादी के बाद की पहली तस्वीर है. ये तस्वीर पोस्ट होने के साथ ही वायरल हो चुकी है.पिछले कुछ दिनों के अंदर सोनम-आनंद की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं आइए देखते हैं.हाल ही में सोनम-आनंद की ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब शेयर हुई.
Image result for    -

इसकी तुलना विराट-अनुष्का की गले मिलते वायरल हुई एक तस्वीर से की जा रही है.8 मई को शादी के बंधन में बंधी सोनम कपूर का मेहंदी, संगीत , ब्राइडल से लेकर रिसेप्शन लुक भी छाया रहा.रिसेप्शन के मौके पर भी सोनम और आनंद की रोमांटि‍क केमिस्ट्री ने बॉलीवुड फैन्स का ध्यान आकर्ष‍ित किया.तीन दिन की ड्रीम वेडिंग में सोनम और आनंद की शादी सिख रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी.
Related image
  
इस मौके पर इंडस्ट्री की कई जानी मानी हस्तियां नजर आईं.शादी के मौके पर कई रस्मों के वीडियोज भी खूब वायरल हुए. इन वीडियोज में सोनम और आनंद के साथ में कई खुशनुमा पल देखे जा सकते हैं.सोनम जल्द ही कान्स 2018 फेस्टिवल में शामिल होंगी. उनकी ये शादी के बाद पहली अपीयरेंस होगी.