नेपाल में मोदी के मंदिर दौरों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल…

By Tatkaal Khabar / 12-05-2018 04:15:31 am | 13063 Views | 0 Comments
#

एक तरफ कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नेपाल दौरे पर अलग-अलग मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं दो दिवसीय दौरे पर नेपाल गए पीएम मोदी शुक्रवार को जानकी माता के मंदिर गए थे. जिसके बाद आज सुबह वह मुक्तिनाथ मंदिर पहुंचे. यहां जाने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. मुक्तिनाथ के बाद पीएम मोदी काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर गए.
Related image

कर्नाटक में वोटिंग के दौरान पीएम मोदी का विदेश में इस तरह मंदिर जाने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि कर्नाटक में आदर्श आचार संहिता लागू है और इस दौरान पीएम मोदी ने वोटरों को प्रभावित करने के लिए नेपाल में मंदिर जाने की योजना बनाई. गहलोत ने कहा कि यह सिर्फ वोटरों को प्रभावित करने के लिए किया गया है, जो कि लोकतंत्र के लिए सही परंपरा नहीं है. गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी ने मंदिर जाने के लिए आज ही दिन क्यों चुना कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर आज वोटिंग चल रही है. राज्य में कांग्रेस, बीजेपी और जनता दल सेक्यूलर के बीच मुख्य मुकाबला है.