मेरठ से मायावती ने किया अपना चुनावी आगाज़, विपक्षी दलोपर जमकर किया हमला ...

By Prashant Jaiswal / 01-02-2017 04:21:04 am | 19471 Views | 0 Comments
#

मेरठ: विधान सभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से अपने चुनावी आगाज किया है। मेरठ में आयोजित बसपा की रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने एक एक करके विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। इससे पहले मायावती ने रैली में शामिल होने के लिए हेलीकाप्टर से रैली स्थल पर पहुंची। मायावती ने कहा कि जातिवादी ताकतों को कमजोर करना उनका मकसद है।
मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने काफी वादे किए थे लेकिन केंद्र में सरकार बनने के इतने दिन बाद भी उनके एक चौथाई वादे भी नहीं पूरे किए हैं। 
 सबसे पहले मायावती ने रैली में आए लोगों का हार्दिक आभार भी जताया।उन्होंने कहा की बीएसपी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा सपा सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह से असफल रही है। मायावती ने जनता से अपील की कि वह अपना कीमती वोट भाजपा व सपा-कांग्रेस गठबंधन को अपना वोट कदापि न दें। और उन्होंने जनता से अपील की बसपा को पूर्ण बहुमत से जिताये |