जानिए भारत में कब आएगी स्पुतनिक वैक्सीन,क्या होगी कीमत
फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) ने शुक्रवार को हैदराबाद में रूसी स्पुतनिक वी कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक दी. कंपनी ने कहा कि स्पुतनिक वी वैक्सीन की आयातित खुराक की पहली खेप 1 मई को भारत में उतरी और 13 मई को केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (Central Drugs Laboratory), कसौली से नियामक मंजूरी प्राप्त हुई. डॉ. रेड्डीज लैब ने कहा ''स्पुतनिक वी COVID19 वैक्सीन की आयातित डोज़ की कीमत वर्तमान में 948 रुपये+5% जीएसटी प्रति डोज़ है. लोकल सप्लाई शुरू होने पर कीमत कम होने की संभावना है.
इसमें कहा गया है "आने वाले महीनों में इम्पोर्टेड डोज की और कंसाइनमेंट आने की उम्मीद है.इसके बाद, भारत में बनाई गई स्पुतनिक वी वैक्सीन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी."कंपनी ने कहा कि वह अपने छह मैनुफैक्टरिंग पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि सुचारू और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नियामक आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके. यह टीका अगले सप्ताह से बाजार में उपलब्ध होने की संभावना है.
नीती अयोग वीके पॉल ने कहा" मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमें उम्मीद है कि यह अगले सप्ताह बाजार में उपलब्ध होगी. हमें उम्मीद है कि वहां (रूस) से सीमित आपूर्ति की बिक्री अगले सप्ताह शुरू होगी.'' देश रूसी कोविड वैक्सीन की 15.6 करोड़ खुराक का उत्पादन करना चाहता है. पॉल ने कहा "इसका उत्पादन जुलाई में शुरू हो जाएगा और अनुमान है कि इस अवधि में 15.6 करोड़ खुराक का उत्पादन किया जाएगा."
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी वैक्सीन 'कोवैक्सीन' के बाद यह तीसरी वैक्सीन है जिसे भारत ने हरी झंडी मिली है. Covishield को Serum Institute of India बना रही है.