स्वच्छता में इन्दौर भोपाल फिर से आगे परफॉर्मेंस में झारखंड ने महाराष्ट्र को पछाड़ा…
सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सामने आया है. इसके बाद भोपाल और चंडीगढ़ का स्थान रहा. आवास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के नतीजे घोषित किए. इसका मकसद देश भर के शहरों में स्चच्छता स्तर का आकलन करना है केन्द्र सरकार के ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2018’ में मध्य प्रदेश के इन्दौर और भोपाल के लगातार दूसरे साल पहले और दूसरे स्थान पर आने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों शहरों के नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी चौहान ने अपने ट्वीट में कहा
गर्व और प्रसन्नता का क्षण है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में हमारे इंदौर और भोपाल ने श्रेष्ठता बरकरार रखते हुए फिर से देशभर में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इन महानगरों के नागरिकों की जागरूकता लगन और संकल्प के लिए अभिनन्दन और आभार व्यक्त करता हूं एक अन्य ट्वीट में चौहान ने कहा ‘स्वच्छता के लिए अथक प्रयास, जागरूकता और नियोजन ने इंदौर और भोपाल को शीर्ष बनाया. ये हमारी नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल उनकी टीम के साथ इंदौर नगर निगम के पूर्व आयुक्त मनीष सिंह के परिश्रम का सुफल है. सभी को बधाई