राजस्थान के जोधपुर में गिरी इमारत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले व्यस्ततम इलाके में बिल्डिंग के अचानक गिर जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि एक व्यस्त सड़क पर इस बिल्डिंग के गिरने के बाद अफरा तफरी मच गई जबकि इसके कारण कई के दबे होने की खबर है। इस हादसे में कई लोगों के फंसे होने की खबर है। जोधपुर के सरदारपुरा इलाके में बिल्डिंग की खबर है। बताया जा रहा है कि इस इमारत के पास ही अन्य मकान का नींव खोदने का काम हो रहा था, इसी कारण ये बिल्डिंग गिर गई।
दबे हुए लोगों की मदद के लिए लोग भी यहां पहुंचे और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। बचाव कार्य व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। मौके पर एंबुलेस को भी तैयार रखा गया है ताकि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया सके।बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के गिरने के कारण काम कर रहे मजदूर इसमें फंस गए हैं जिन्हे निकालने का काम जारी है जिला कलेक्टर और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।