Vinayak Chaturthi: 13 जुलाई को विनायक चतुर्थी, बन रहे दो शुभ योग, जानें गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त
भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा गया है. वे हर तरह के संकट को दूर करने वाले देव हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक, चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की होती है. हर माह शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी होती है. इस दिन भगवान गणेश का व्रत किया जाता है, उनका पूजन करने का विधान है.
विनायक चतुर्थी जुलाई 2021
चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 13 जुलाई सुबह 08:24 बजे हो रहा है. चतुर्थी पर पूजन दोपहर के समय किया जाता है. चूंकि पूजन के लिए दोपहर का मुहूर्त 13 जुलाई को ही प्राप्त हो रहा है, इसलिए विनायक चतुर्थी का व्रत 13 जुलाई को रखा जाएगा.
विनायक चतुर्थी पूजा मुहूर्त 2021
13 जुलाई, मंगलवार को दोपहर में 11:04 बजे से दोपहर 01:50 बजे के मध्य गणपति की पूजा का मुहूर्त है