देश के प्रधानमंत्री मोदी है सबसे लोकप्रिय, 2019 में फिर से करेंगे वापसी : अमित शाह

By Tatkaal Khabar / 26-05-2018 03:22:47 am | 18604 Views | 0 Comments
#

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि 2019 में सत्ता में भाजपा की वापसी कोई 'चुनौती नहीं है, यह निश्चित है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि अगला लोकसभा चुनाव 'भ्रष्टाचार और गरीबी हटाने’’ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों और विपक्ष के 'मोदी हटाओ’ के एक सूत्री एजेंडे के बीच मुकाबला होगा। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर शाह ने इसकी कामयाबियों का ब्योरा दिया और राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस से मिलने वाली संभावित चुनौतियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल ने खुद को भले ही पीएम उम्मीदवार घोषित कर लिया हो, लेकिन उनके इस कदम से विपक्षी नेताओं को तो छोड़ दें, उनकी पार्टी के नेता भी सहज नहीं हैं।

मोदी को 'सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले प्रधानमंत्री’’ के तौर पर पेश करते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने यूपीए की नीतिगत लचरता वाली सरकार की जगह गरीबों के लिए काम करने वाली सरकार दी और दुनिया में देश के सम्मान को बढ़ाने के साथ ही अर्थव्यवस्था भी सुधारी। भाजपा की ओर से किए गए 'अच्छे दिन’ के वादे पर शाह ने कहा कि सरकार ने चार साल में अपने वादे पूरे करने के लिए काफी कदम उठाए हैं और एक साल अब भी बाकी है। शाह ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि देश की राजनीति में चौंकाने वाला बदलाव हुआ है और प्रधानमंत्री के खिलाफ रहने वाले लोग झूठ फैलाकर हमेशा इसे जोर-जोर से बोलते रहते हैं।
 
उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैं यह नई चीज देख रहा हूं और लगता है कि विपक्ष ने 2019 के चुनावों तक इसी रणनीति पर चलने का फैसला किया है.... इसका एक सूत्री एजेंडा मोदी हटाओ का है जबकि भाजपा एवं मोदी कुव्यवस्था, भ्रष्टाचार और गरीबी मिटाना चाहते हैं ताकि स्थिरता एवं विकास कायम हो।’’ एकजुट विपक्ष की चुनौती को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए उन्होंने कहा कि लोग चट्टान की तरह मोदी के साथ खड़े हैं और काम करने की प्रधानमंत्री की राजनीति वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को बढ़ावा देने वालों पर भारी पड़ेगी।