Coronavirus Updates: सरकार ने दिया वार्निंग - गैर जरूरी यात्रा से बचें, 40 करोड़ लोगों को अब भी संक्रमण का खतरा
देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद ज्यादातर राज्यों से लॉकडाउन हटा दिया गया है. लॉकडाउन हटने के बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक लागू किया गया है. तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच धीरे-धीरे जरूरी गतिविधियों की इजाजत दी जा रही है. हालांकि इन सबके बीच सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई कि देश के 40 करोड़ लोगों को अब भी कोरोना संक्रमण का खतरा है. केंद्र सरकार ने एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण के आधार पर बताया कि 6 साल से अधिक आयु की देश की आबादी के 2 तिहाई हिस्से में सार्स-सीओवी-2 एंटीबॉडी पाई गई है और 40 करोड़ लोगों को अब भी संक्रमण का खतरा है
सरकार ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के चौथे राष्ट्रीय कोविड सीरो सर्वे के नतीजों से उम्मीद की किरण नजर आ रही है, लेकिन ढिलाई की कोई जगह नहीं है. हमें कोविड से जुड़े नियमों का अनुपालन करना होगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हालिया राष्ट्रीय सीरो सर्वे में दो तिहाई या 6 साल से अधिक आयु की भारत की 67.6 प्रतिशत आबादी में सार्स-सीओवी-2 एंटीबॉडी पाई गई है.
अधिकारी ने कहा कि एक तिहाई आबादी में यह एंटीबॉडी नहीं है, जिसका मतलब है कि करीब 40 करोड़ लोगों को अब भी कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है. सरकार के मुताबिक सर्वेक्षण में शामिल किये गए स्वास्थ्य कर्मियों में 85 प्रतिशत में सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ एंटीबॉडी है और स्वास्थ्य कर्मियों में 10 प्रतिशत का अब तक टीकाकरण नहीं हुआ है. सर्वेक्षण में 28,975 आम आदमी और 7,252 स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया था.