यूपी में आज इन जिलों में आएगा तूफान...

By Tatkaal Khabar / 30-05-2018 07:15:24 am | 9655 Views | 0 Comments
#

तूफान आज भी आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि तूफान का ख़तरा अभी टला नहीं है। आज भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में तूफान आने की आशंका है। बनारस, बलिया, गाजीपुर, बस्ती, महराजगंज. देवरिया, मिर्जापुर, सोनभद्र के अलावा पश्चिमी यूपी के बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ में तूफान के कहर बरपाने की आशंका है।इससे पहले बीती रात को आए आंधी-तूफान ने यूपी सहित विभिन्न राज्यों में भारी तबाही मचाई। इस आंधी तूफान में उन्नाव जिले में छह, रायबरेली में तीन, कानपुर, पीलीभीत और गोंडा में दो-दो2 लोगों की तूफान और बिजली गिरने से मौत हो गई। लखीमपुर खीरी मेंतूफान आज भी आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि तूफान का ख़तरा अभी टला नहीं है। आज भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में तूफान आने की आशंका है। बनारस, बलिया, गाजीपुर, बस्ती, महराजगंज. देवरिया, मिर्जापुर, सोनभद्र के अलावा पश्चिमी यूपी के बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ में तूफान के कहर बरपाने की आशंका है

आंधी-तूफान का प्रचंड प्रहार देखने को मिला। तूफान और बारिश के चलते मस्जिद का पिलर गिरने से चार लोग अल्लाह के प्यारे हो गए। जबकि पांच लोग शदीदी तौर पर घायल हो गए। पुलिस जेसीबी से मलबा हटवा रही है। इसके अलावा उन्नाव में चार, कन्नौज और रायबरेली में तीन-तीन लोग घायल हुए हैं सूचना के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि संबंधित जिलाधिकारियों को फौरन राहत कार्य करने तथा 24 घंटे के भीतर राहत मुहैया कराने को कहा गया है। उन्नाव के जिलाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि दो मौतें बिजली गिरने की वजह से हुई जबकि अन्य की मौत मकान ढहने, खंभे और पेड़ गिरने के बाद उनके नीचे दबने से हुई। दो और तीन मई को पांच राज्यों में तूफान के कारण एक सौ चौंतीस लोगों की मौत हुई थी और चार सौ से अधिक लोग घायल हुए थे। उत्तर प्रदेश में तूफान ने सबसे अधिक कोहराम मचाया था। इस तूफान में अस्सी लोगों की मौत हुई थी जिनमें से ज्यादातर लोगों की मौत आगरा जिले में हुई थी।