अररिया सीट पर चुनाव में जीत को तेजस्वी ने बताया लालू की जीत

By Tatkaal Khabar / 01-06-2018 09:22:03 am | 9218 Views | 0 Comments
#

लोकसभा उपचुनाव में अररिया सीट पर करारी हार के बाद अब जिले की जोकीहाट विधानसभा सीट पर भी नीतीश कुमार को करारी हार मिली। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह जीत अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है। 

लालू यादव विचार नहीं बल्कि विज्ञान हैं। यह जीत अमन की बात करने वालों की है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को पद से इस्तीफा देने की बात भी कही।

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के साथ जाने की वजह से जदयू की लगातार तीसरी हार है। साल 2005 में बिहार में लालू विरोधी लहर आई जिसकी वजह से नीतीश को सत्ता मिली थी।
इसके बाद उन्होंने मुस्लिम वोटरों में सेंध लगाना शुरू किया। साल 2014 में भाजपा से अलग होने की वजह से उन्हें अपने दम पर चुनाव लड़ना पड़ा और करारी हार मिली। 

इस जीत से के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोगों को बधाई दी। कहा कि ये जनता की जीत है जोकीहाट जदयू का गढ़ रहा है। इसके बावजूद जदयू की करारी हार हुई है।