Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज पर वर्षों बाद बन रहा महासंयोग, इस समय पूजन से मिलेगा दोगुना फल

By Tatkaal Khabar / 08-09-2021 01:38:07 am | 26642 Views | 0 Comments
#

Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज को सुहाग का व्रत माना गया है. इस व्रत को रखने से सुहाग की लंबी उम्र की कामना पूरी होती है. परिवार का कल्याण होता है. इस व्रत को हर साल भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है.
PICS              -  News Nation
इस साल हरतालिका तीज का व्रत 9 सितंबर, गुरुवार को है. इस साल का तीज व्रत अत्यंत खास है. कारण है इस दिन बनने वाला शुभ योग.
Hartalika Teej Vrat Tips                 - Hartalika teej vrat fasting important tips to follow  during the fast -
हरतालिका तीज पर इस बार रवि योग बन रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये योग तकरीबन 14 साल बाद बन रहा है. इस योग को बेहद शुभ माना जाता है. और मान्यता है कि इस योग में पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

हरतालिका तीज पर रवियोग का समय
9 सितंबर, गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे से ये योग आरंभ होगा जो 10 सितंबर, शुक्रवार को 12 बजे तक रहेगा. तीज व्रत के लिए पूजा का शुभ समय शाम 05:16 बजे से 06:45 बजे तक का है.
hartalika teej 2021 kab hai date even unmarried girls can fast for hartalika  teej know fasting rules and worship method puja vidhi samagri rdy  Hartalika  Teej 2021
हरतालिका तीज व्रत का महत्व
ये व्रत सर्वप्रथम मां पार्वती ने किया था. इसलिए ये बेहद खास व्रत माना गया है. सुहागिनों को ये व्रत करने से भगवान शिव-मां पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है. चूंकि मां पार्वती ने ये व्रत करते हुए अन्न-जल त्याग दिया था इसलिए इस व्रत को करने वाली महिलाएं अन्न जल ग्रहण नहीं करती हैं.