Akshaya Tritiya: क्यों होता है इतना खास इस दिन इन चीजों के दान से खुल जाती है बंद हुई किस्मत, जानें तिथि व मुहूर्त

By Tatkaal Khabar / 27-04-2022 06:03:16 am | 16973 Views | 0 Comments
#

2022: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया व्रत में तप, तीर्थ, व्रत और दान का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. इस दिन इन चीजों का दान करने से सौभाग्य के द्वार खुल जाते हैं. Akshaya Tritiya 2022: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक कार्यों के लिए अत्यंत शुभ दिन माना गया है. यह पर्व हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. अक्षय तृतीया को मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ होता है. इस बार अक्षय तृतीया 3 मई को पड़ रही है. अक्षय तृतीया तिथि एवं शुभ मुहूर्त अक्षय तृतीया तिथि आरंभ- 3 मई सुबह 5 बजकर 19 मिनट पर अक्षय तृतीया तिथि समापन- 4 मई सुबह 7 बजकर 33 मिनट तक. रोहिणी नक्षत्र- 3 मई सुबह 12 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर 4 मई सुबह 3 बजकर 18 मिनट तक होगा. अक्षय तृतीया को इन चीजों का करें दान हिंदू धर्म में मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन इन चीजों को दान करने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा बरसती है. कहा जाता है कि इस दिन निम्नलिखित चीजों के दान से लोगों की बंद किस्मत के द्वार खुल जाते हैं. उन्हें धन दौलत, वैभव और मान-सम्मान प्राप्त होता है. आइये जानें दान देने वाली चीजों की लिस्ट के बारे में. जल-पात्र का दान: हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन जल का कोई पात्र जैसे गिलास, घड़ा आदि का दान देना बहुत शुभ होता है. गाय की सेवा करें: अक्षय तृतीया के दिन गाय की सेवा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. जल में गुड़ मिलाकर गाय को पिलाना या रोटी में गुड़ लपेटकर खिलाना शुभ होता है. इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. जौ दान करना:  इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. उनके चरणों में जौ अर्पित करना चाहिए. अन्न दान: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया के दिन अन्न अर्थात चावल, आटा और दाल आदि का दान करना बहुत ही पुण्य फलदायी माना गया है.