गैस सिलेंडर, टोल टैक्स और UPI में 1 मई से हो रहा बड़ा बदलाव! आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
Rules Changing From 1st May: आज से नए महीने की शुरुआत हो गई है। हर महीने की तरह मई माह की पहली तारीख से भी कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। इनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। कल से गैस सिलेंडर से लेकर टोल टैक्स और यूपीआई में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा मई महीने की शुरुआत में बैंक भी बंद रहेंगे। ऐसे में बैंकों की छुट्टियों का भी ग्राहकों पर असर पड़ सकता है। जानते हैं कि कल से कौन से बदलाव होने जा रहे हैं।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर होगी टोल टैक्स वसूली
केन्द्र सरकार की ओर से लखनऊ से गाजीपुर की ओर जाने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 1 मई 2022 से टोल टैक्स वसूला जाएगा। बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 340 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है। अब इस एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। इस एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स वसूली की दर 2.45 रुपए प्रति किलोमीटर हो सकती है।
महंगा हो सकता है गैस सिलेंडर
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती है। ऐसे में 1 मई को भी गैस सिलेंडर के दाम रिवाइज किए जाएंगे। इसमें तय किया जाएगा कि गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी या फिर कटौती। बता दें कि पिछले महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। माना जा रहा है कि इस बार भी कीमतों में इजाफा हो सकता है।