पंजाब में भगवंत मान सरकार ने विश्वास मत जीता
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने विधानसभा में सर्वसम्मति से विश्वास मत हासिल कर लिया। सोमवार को पंजाब विधानसभा में वोटिंग के बाद स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि विश्वास मत के पक्ष में कुल 93 विधायकों ने वोट दिया। एक भी MLA ने इसका विरोध नहीं किया। ऐसे में सदन सर्वसम्मति से विश्वास मत प्रस्ताव पास करता है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी के 92 विधायक हैं। इनमें से स्पीकर कुलतार सिंह संधवा का वोट काउंट नहीं हुआ। यानि सदन में AAP विधायकों की संख्या 91 रह गई जबकि स्पीकर ने प्रस्ताव के पक्ष में 93 वोट पड़ने की बात कही। सरकार के पक्ष में दो एक्स्ट्रा वोट कहां से आए?
जानकारों के मुताबिक अकाली दल-बसपा गठबंधन के विधायक सदन में मौजूद तो रहे मगर उन्होंने विश्वास मत के खिलाफ वोट नहीं किया इसलिए टेक्निकली उनके वोट विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में गिने गए। इसी कारण विश्वास मत के पक्ष में 91 की जगह 93 वोट काउंट हुए।
भाजपा के एमएलए सोमवार सुबह से ही सदन में नहीं आए जबकि कांग्रेस विधायकों ने वोटिंग के दौरान वाकआउट किया। विश्वास मत पर चर्चा के दौरान जालंधर से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल ने भाजपा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।