कब है मासिक दुर्गाष्टमी, इस विधि से करें मां भवानी को प्रसन्न

By Tatkaal Khabar / 23-06-2023 04:21:11 am | 10418 Views | 0 Comments
#

हिंदू पंचांग के मुताबिक महीने में दो बार अष्टमी आती है. लेकिन मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली अष्टमी के दिन ही रखा जाता है. इस बार यह व्रत आषाढ़ महीने में 26 जून को रखा जाएगा. फिलहाल गुप्त नवरात्रि चल रही है, ऐसे में दर्गाष्टमी का यह व्रत और भी खास होगा. इस दिन जो भी भक्त पूरे विधि-विधान के साथ आदिशक्ति की पूजा-अर्चना करता है माता उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं और उस पर अपनी विशेष कृपा बरसाती हैं.इस दिन कैसे रखें मां दुर्गा का व्रत जानें यहां.

कैसे रखें मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत
दुर्गाष्टमी का व्रत 26 जून को सोमवार के दिन सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और 27 जून, मंगलवार को सुबह 4 बजे समाप्त होगा. व्रत वाले दिन ब्रह्म महूर्त में उठें और फिर स्नान करें. घर में और पूजा घर को साफ-सुथरा करके मां दुर्गा की उपासना पूरे विधि विधान से करें. इस दिन के माता महागौरी रूप की पूजा की जाती है. इस दिन माता के सभी 9 रूपों का ध्यान करना चाहिए.मां को लाल चुनरी और श्रृंगार चढ़ाना चाहिए. दुर्गा चालीसा और सप्तशती का पाठ करना काफी लाभकारी माना जाता है. पूजा में लौंग, सुपारी, पान, नारियल, धूप,दीप,फूल, मेवा और सफेद बर्फी जरूर रखें. आरती के साथ पूजा का समापन करें. इस विधि से व्रत और पूजा करने से मां अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं.

क्या है मासिक दुर्गाष्टमी का महत्व
हर महीने में आने वाली अष्टमी बहुत ही खास महत्व रखती है. खासकर मासिक दुर्गाष्टमी के दिन मां जगदंबे की पूजा करने से लाइफ में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं और माता सुख-समृद्धि बरसाती हैं. मान्यता है कि मासिक दुर्गाष्टमी के दिन ही देवी मां राक्षसों के संहार के लिए प्रकट हुई थीं. इस दिन कन्या पूजन करना भी बहुत शुभ माना जाता है. मासिक दुर्गाष्टमी तब और भी खास हो जाती है जब नवरात्रि चल रही हों. फिलहाल गुप्त नवरात्रि चल रही हैं. ऐसे में मासिक दुर्गाष्टमी का महत्व और भी बढ़ गया है.

मां की 10 विद्याओं की करें आराधना
इस बार मासिक दुर्गाष्टमी और गुप्त नवरात्रि की अष्टमी एक साथ है. इसीलिए देवी की पूजा और आशीर्वाद का खास संयोग बन रहा है. इस दिन माता की 10 विद्याओं की पूजा और साधना गुप्त रूप से करने से मनचाहा वरदान माता दुर्गा से मांगा जा सकता है.