कुमारस्वामी ने येदियुरप्पा को नहीं दिया 'लकी' बंगला!

By Tatkaal Khabar / 02-07-2018 02:40:09 am | 8467 Views | 0 Comments
#

कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता बीएस येदियुरप्पा ने जेडी (एस)-कांग्रेस सरकार द्वारा आवंटित बंगले को खारिज कर दिया है. उन्होंने अनुरोध किया था कि वही बंगला मिले, जहां वह साल 2011 तक मुख्यमंत्री के रूप में रहे थे. 30 जून को राज्य सरकार द्वारा किए गए एक सर्कुलर से पता चला है कि बीजेपी नेता को रेस कोर्स रोड पर बंगला नंबर 4 दिया गया था. हालांकि, उन्होंने बंगला नंबर 2 को आवंटित करने का अनुरोध किया है.

पसंदीदा बंगला आवंटित नहीं होने से येदियुरप्पा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'चूंकि मुख्यमंत्री ने मेरे अनुरोध को नहीं माना है, इसलिए मैं सरकार द्वारा दिया गया घर नहीं लूंगा. मैं बेंगलुरु जाउंगा तो डॉलर्स कॉलोनी स्थित अपने घर में रहूंगा.'

येदियुरप्पा ने अपने 'भाग्यशाली' बंगला संख्या 2 प्राप्त करने पर जोर दिया था क्योंकि उन्होंने वहां रहते हुए कई 'वास्तु-शिकायत' परिवर्तन किए थे. सूत्रों का कहना है कि येदियुरप्पा का मानना है कि यह घर का वास्तु था, जिसने उन्हें दो बार पहले मुख्यमंत्री बनने में मदद की.