“जन स्वाभिमान दिवस” के तौर पर मनाई गई यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल की जयंती

By Tatkaal Khabar / 02-07-2018 03:24:08 am | 32391 Views | 0 Comments
#

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री  रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री  अनुप्रिया पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पाण्डेय हुए शामिल

लखनऊकमेरों के मसीहा यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी की 69वीं जयंती के मौके पर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पूरे देश को सवर्ण, पिछड़ा और दलित एकता का संदेश दिया गया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित “जन स्वाभिमान दिवस” कार्यक्रम में दलितों, कमेरों और गरीबों को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार द्वारा किए जा रहे अभूतपूर्व जनोपयोगी कार्यों का उल्लेख किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अलावा केंद्रीय मंत्री माननीय रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र नाथ पाण्डेय, अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष पटेल, उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री श्री जय कुमार सिंह जैकी, अपना दल एस के विधानमंडल नेता श्री नील रतन पटेल, अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद पाल, विधायक डॉ.लीना तिवारी, विधायक श्री राहुल प्रकाश कोल, विधायक श्री हरिराम चेरो, विधायक श्री चौधरी अमर सिंह,  विधायक श्री संगम लाल गुप्ता जी, विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, अपना दल एस के युवा नेता श्री हेमंत चौधरी, प्रवक्ता ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद शर्मा, लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री काली प्रसाद पाण्डेय, श्रीमती चित्रा सिंह चौहान इत्यादि नेतागण उपस्थित थे।इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी का अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। साथ ही अपना दल के पांच वरिष्ठ कार्यकत्र्ताओं को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया, जिन्होंने स्वर्गीय सोनेलाल पटेल जी के साथ कदम से कदम मिलाकर पार्टी को सींचने का कार्य किया।इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ.सोनेलाल पटेल जी के सपने को साकार करने का कार्य शुरू हो गया है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। हम सभी तबके को सुविधाएं पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। हमने शासन में रामराज को आदर्श मानते हुए बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी तबके के लिए कार्य कर रहे हैं। हमने गरीब महिलाओं के लिए उज्ज्वला, सौभाग्य योजना लाये। ग्रामीण क्षेत्रों में 8 लाख 85 हजार लोगों के लिए आवास का निर्माण किया। 76 लाख शौचालयों का निर्माण किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग दलितों, पिछड़ों को गुमराह कर रहे हैं, इन लोगों ने केवल अपने परिवार और जाति तक ही विकास को सीमित रखा।देश में सबका साथ सबका विकास के ध्येय के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  कार्य कर रहे हैं। आज उनके सेनापति के तौर पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सहयोग कर रहे हैं। प्रदेश और केंद्र में सहयोगी दल अपने गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि डॉ.सोनेलाल पटेल जी ने जो सपना देखा था, आज उनकी बेटी अनुप्रिया पटेल उनके सपने को पूरा करने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने आह्वान किया कि जहां कहीं भी शोषण है, उसके खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है।इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान ने कहा कि देश में जाति व्यवस्था को खत्म किए बगैर बराबरी का दर्जा नहीं आ सकता है। उन्होंने उच्च वर्ग से भगवान बुद्ध, वीपी सिंह, दयानंद सरस्वती, विवेकानंद जी की तरह क्रांतिकारी कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से भी दलितों, पिछड़ों, गरीबों, वंचितों के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम उठाने की अपील की।केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी ने कहा कि डॉ.सोनेलाल पटेल जी आज हमारे बीच नहीं रहें। लेकिन आज उनकी बेटी अनुप्रिया पटेल उनके मिशन को आगे बढ़ा रही हैं। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई जरूरी नहीं है कि पिता के कार्य को केवल बेटा ही आगे बढ़ा सकती है, बेटी भी इसे बखूबी निभा सकती है।केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश के उन विपक्षी नेताओं को आड़े हाथ लिया, जो वोट के नाम पर दलितों और पिछड़ों को बांटने का कार्य कर रहे हैं। ये नेता हमारे युवाओं को उकसाने का कार्य कर रहे हैं। ये नेता वोट के लिए सवर्णों को गाली देते हैं और सत्ता में आते ही बदल जाते हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। श्री रामविलास पासवान जी ने कहा कि हम 50  साल से राजनीति कर रहे हैं, हमारे 6 सांसद हैं, लेकिन हमारे बैंक में आज भी 5 लाख रुपए नहीं हैं। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि हम जल्द ही लखनऊ में सम्मेलन करके गरीब तबके को जागरूक करेंगे।केंद्रीय मंत्री श्री पासवान ने कहा कि हम ऊंची जाति के लिए भी 15 परसेंट आरक्षण की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी सूरत में आरक्षण खत्म नहीं होगा। उन्होंने मुसलमानों को सुझाव दिया कि उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर बैठक करनी चाहिए, केवल बीजेपी के खिलाफ दिमाग बंद करके काम न करें।विपक्षी दलों को आगाह करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री पासवान ने कहा कि दिल्ली में फिलहाल कोई वैकेंसी नहीं है। हमारे पास एकमात्र प्रधानमंत्री मोदी जी हैं, जबकि विपक्ष के पास कोई योग्य व्यक्ति नहीं है।केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपील कीं कि शासन, प्रशासन, विश्वविद्यालयों सहित तमाम विभागों में पिछड़ों-दलितों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि डॉ.साहब ने अपना पूरा जीवन कमेरा समाज के लिए संघर्ष किया। बाबा साहब अंबेडकर, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ने  जिस भारत का सपना देखा था, उसी सपना को पूरा करने के लिए डॉ.सोनेलाल पटेल जी ने जो अभियान शुरू किया था। हम उसे पूरा करने की शुरूआत कर दिए हैं। हमें मीलों दूर जाना हैं।केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि देश को आजाद हुए एक लंबा वक्त हो गया, बावजूद इसके आज भी गैर बराबरी को पाटने के लिए हमें बहुत कार्य करना हैं। उन्होंने मांग की कि समाज के हर वर्ग की भागीदारी उसके आबादी के अनुपात में सुनिश्चित हो। लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ विधायिका, न्यायपालिका और मीडिया में भी समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि देश की 85 परसेंट आबादी पिछड़ों और दलित समाज की है। सबसे ज्यादा मुकदमें भी इनके हैं, लेकिन दु:ख की बात यह है कि न्यायालयों में इनकी बहुत कम हैं।उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि विपक्ष अपना अड़ंगा लगाना बंद करे तो राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलेगा। उन्होंने मांग की कि संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर भारतीय न्यायिक सेवा गा गठन किया जाए।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र पाण्डेय जी ने यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी से अपने नजदीकी संबंध बताते हुए कहा कि डॉ.सोनेलाल पटेल जी ने राजनीति के नाम पर खुद को आगे नहीं बढ़ाया, बल्कि उन्होंने अपना गवां कर राजनीति की और समाज के कमजोर वर्ग को जागरूक करने का कार्य किया। आज उनकी सुयोग्य सुपुत्री अनुप्रिया पटेल, उनके दामाद आशीष पटेल और उनकी पूरी टीम उनके मिशन को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है। अपना दल एस पूरी तत्परता से गठबंधन धर्म निभा रहा है, जिसके लिए हम अपना दल एस को बधाई देते हैं। आज अनुप्रिया पटेल  अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए संसद और संसद के बाहर भी आवाज उठा रही हैं। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश से देश को 4 प्रधानमंत्री दिया, आज वही कांग्रेस, भाजपा को रोकने के लिए अपनी आत्महत्या करने पर तुली है।