New Year 2024: नए साल में पहले दिन कर लें ये उपाय, सालभर नहीं रहेगी रूपये पैसे की कमी
नए साल 2024 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उनके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि नववर्ष में आपके पास बहुत सारे पैसे आएं तो इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ खास उपाय बताए गए हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल के पहले दिन ये काम करने से साल भर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नववर्ष के पहले दिन ये उपाय करने पूरे साल धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।
नारियल का उपाय
अगर आप किसी तरह की आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो नए साल के पहले दिन सुबह स्नान के बाद स्वच्छ कपड़े पहनें और मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का ध्यान करें। उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करें। पूजा के दौरान माता लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल चढ़ाएं। पूजा समाप्त होने के बाद इस नारियल को लाल रंग के कपड़े में बांधकर इसे अपनी तिजोरी में रख दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक परेशानी दूर हो जाती है।
चावल के उपाय
अगर आपके पास पैसा नहीं टिकता है या फिर पैसे आते ही खर्च हो जाते हैं तो नए साल के पहले दिन माता लक्ष्मी की पूजा करें। उन्हें एक मुट्ठी साबुत चावल अर्पित करें। पूजा करने के बाद इन चावलों को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। इसमें से थोड़े से चावल निकाल कर अपने पर्स में भी रख लें। इस उपाय को करने से हर तरह की आर्थिक तंगी दूर होती है।
कौड़ियों का उपाय
बता दें कि माता लक्ष्मी को कौड़ियां बहुत प्रिय हैं। ऐसे में साल के पहले दिन स्नान करने के बाद माता लक्ष्मी को 7 कौड़ियां अर्पित करें और उनसे सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। पूजा के बाद इन कौड़ियों को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है।