उत्तर प्रदेश में 67 सीटों के लिए 65.5% हुई वोटिंग...
लखनऊ.उत्तर प्रदेश के विधान सभा के सेकंड फेज के लिए बुधवार को वोटिंग हुई। 11 जिलों की 67 सीटों पर ये वोटिंग हुई। शाम तक 65.5% वोटिंग दर्ज हुई। इस फेज में 721 कैंडिडेट की साख दांव पर है। बता दें, इससे पहले फर्स्ट फेज के लिए 11 फरवरी को करीब 64.17% वोटिंग हुई थी। उधर, उत्तराखंड की 70 में से 69 सीटों पर वोटिंग हुई। यहां 68% मतदान हुआ।11 जिलों में हुई वोटिंग
- सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं।
आइये जानते है कहाँ हुई कितना वोटिंग
- संभल में 58%
- सहारनपुर में 61%
- बदायूं में 50%
- लखीमपुर में 55.2%
- अमरोहा में 57%
- मुरादाबाद में 51%
- बिजनौर में 57.49%
- शाहजहांपुर में 51.8%
- बरेली में 52%
हरिद्वार में बाबा रामदेव ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि इस बार के नतीजे उथल-पुथल करने वाले होंगे। उन्होंने कहा कि नोटा का इस्तेमाल न करें। कैंडिडेट्स में जो कम बेईमान हैं, उन्हें वोट दें।
वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा, ''बरेली ही नहीं, पूरे यूपी का माहौल बीजेपी के साथ है। हम पीएम मोदी के साथ है।''
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के दूसरे फेज में कई बड़े चेहरों पर नजर है। इनमें आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और इमरान मसूद भी चुनाव मैदान में हैं।