भाजपा के रोड-शो में उमड़ पड़ा जनसैलाब….
लखनऊ 21 फरवरी 2017
प्रदेश में तीन चरणों के मतदान में कांग्रेस व सपा के भ्रष्टाचार व अपराध के गठजोड़ और बसपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रचंड मतदान के बाद भाजपा के परिवर्तन की आंधी के तूफान में बदलने की तस्वीर इलाहाबाद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के रोड में उमड़ जनसैलाब में दिखाई दी। इलाहाबाद के अल्लापुर के पुलिस चैकी से शुरू यह रोड-शो ज्यों-ज्यों आगे बढ़ता गया, नागरिकों का रेला साथ-साथ चलने लगा और सपा-कांग्रेस व बसपा के कुशासन, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी के खिलाफ जनता का गुस्सा नारों में निकलने लगा। काफिला भारद्धाज मंडल कार्यालय, मिश्रा मार्केट, लेबर चैराहा, जोशी मार्केट, शिवम गेस्ट हाउस, नया गांव से होता हुआ अमिताभ बच्चन रोड नुक्कड़ के रास्ते मटियारा रोड होते अलोपी देवी मंदिर पहुंचा तो प्रारंभ स्थल से सड़क के दोनों ओर उमड़ी नागरिकों की भीड़ रिकार्ड तोड़ने लगी। इसके बाद हर्षवर्द्धन चैराहा, मधवापुर सब्जी मंडी, डाट पुल बैरहना, बैरहना पुलिस बूथ होते हुए सुलाकी चैराहे पर जनसभा में तब्दील हो गया। रोड शो में राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय मंत्री श्रीकांत शर्मा, सांसद विनोद सोनकर, प्रत्याशी गण सिद्धार्थनाथ सिंह, हर्षवर्द्धन बाजपेयी व नंदगोपाल नंदी, रीता बहुगुणा जोशी, प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, डाॅ चंद्रमोहन, सुनील ओझा व प्रदेश संपर्क प्रमुख मनीष दीक्षित आदि नेतागण सम्मिलित हुए।