प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना बंद करें ममता बनर्जी: BJP
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए भाजपा की प्रदेश इकाई ने मंगलवार को कहा कि उन्हें, ‘अगला प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना बंद’ करना चाहिए और राज्य की कानून-व्यवस्था पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए.
बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस राज्य में चुनाव जीतने के लिए ‘आतंक का हथकंडा’ अपना रही हैं. उन्होंने कहा, ‘अगला प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने के बजाय, मुख्यमंत्री को राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने के बारे में चिंता करनी चाहिए.’
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर राज्य में ‘हिंसा की राजनीति’ का सहारा लेने और देश में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का मंगलवार को आरोप लगाया। राज्य में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा सदस्य उन गुंडों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं, जो पहले माकपा के लिए काम करते थे।