भारत के अगले मुख्‍य न्‍यायाधीश होंगे रंजन गोगोई

By Tatkaal Khabar / 01-09-2018 02:37:08 am | 11322 Views | 0 Comments
#

सुप्रीम कोर्ट में वरिष्‍ठ जज जस्टिस रंजन गोगोई, 3 अक्‍टूबर को भारत के अगले मुख्‍य न्‍यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे, सूत्रों ने यह जानकारी दी है.  जजों की वरिष्‍ठता की परंपरा को कायम रखते हुए मुख्‍य न्‍यायाधीश दीपक मिश्रा जल्‍द ही अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस गोगोई के नाम का प्रस्‍ताव करेंगे. जस्टिस गोगोई अगले साल 17 नवंबर तक मुख्‍य न्‍यायाधीश रहेंगे. कुछ दिन पहले ही कानून मंत्रालय ने मुख्‍य न्‍यायाधीश दीपक मिश्रा से अपने उत्तराधिकारी के नाम की अनुशंसा करने को कहा था जिसके बाद ये घटनाक्रम सामने आया है. कानून मंत्रालय के लिए यह परिपाटी रही है कि वह मुख्‍य न्‍यायाधीश को पत्र लिखकर पूछे कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा.

  वह मामलों के आवंटन में सुप्रीम कोर्ट के मास्‍टर ऑफ द रोस्‍टर होने के अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं. वतर्मान में वह असम के नेशनल रजिस्‍टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) मामले की सुनवाई कर रहे हैं.

जस्टिस गोगोई के नाम की औपचारिक घोषणा तब हो सकती है जब मुख्‍य न्‍यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा कानून मंत्रालय के पत्र का जवाब देंगे. वह 2 अक्‍टूर को रिटायर हो रहे हैं और कम से कम उसके एक महीने पहले उन्‍हें अपना उत्तराधिकारी तय करना होगा.