स्वच्छता ही सेवा अभियान: पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह व अन्य कई मंत्री उतरे सफाई अभियान में

By Tatkaal Khabar / 15-09-2018 04:00:04 am | 8036 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘स्वच्छता के लिये सेवा’ को ‘ईश्वर की सेवा’ के समान बताते हुए शनिवार को कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में पिछले चार वर्ष में जितना काम हुआ, उतना पिछले 60-65 वर्ष में नहीं हो पाया ।
Image result for
प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ पहल की शुरूआत करने और नरेन्द्र मोदी एप एवं वीडियो लिंक के माध्यम से स्वच्छाग्रहियों से संवाद किया। उन्होंने आम लोगों के साथ ही अभिनेता अमिताभ बच्चन, उद्योगपति रतन टाटा, आध्यात्मिक गुरू सद्गुरू, श्री श्री रविशंकर, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की।
Image result for
दिल्ली के पहाड़गंज में स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाई की। वह बिना सुरक्षा के स्कूल पहुंचे थे। उन्होंने वहां बच्चों के साथ भी बातचीत की और उन्होंने स्वच्छता का पाठ सिखाया।