पीएम मोदी ने फिर किया सपा पर वार, बोले- चुनाव होते ही कट गयी बिजली...

By Tatkaal Khabar / 27-02-2017 04:22:00 am | 9138 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मऊ में छठे चरण के चुनाव प्रचार का शुभारंभ करते हुए कहा कि सपा को जब लगने लगा कि चुनाव हार रहे हैं तो कांग्रेस से मिल गए। अखिलेश डूबते जहाज में जाकर बैठ गए। वहीं, उन्होंने सपा पर वार करते हुए कहा कि जहां जहां चुनाव हो चुके हैं, वहां की बिजली कट गई है। अब मऊ की भी बिजली चुनाव बाद काट दी जाएगी। शहर के आफिसर्स कालोनी के समीप मुहम्मदपुर-सहरोज में गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया और मऊ के प्रत्याशियों के लिए आयोजित विजय शंखनाद रैली में मोदी ने सपा की रार और मुलायम-शिवपाल का नाम लिये बगैर सपा का निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग दो दौर का चुनाव होते ही प्रचार से दूर हटने लगे। तीसरे दौर में चुनाव आया तो फिर शामिल हुए लेकिन वहां भी निराशा मिलने पर दोबारा हट गए। सपा औऱ बसपा को तीसरे दौर के बाद जब पता चल गया कि अब जीतने की संभावना नहीं है तो नया दांव चलने लगे। दोनों कहने लगे कि किसी को बहुमत नहीं आ रहा। मोदी ने कहा कि यूपी की जनता को भरमाइये मत। मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि दुनिया के हर कोने में हिन्दुस्तान का जय-जयकार हो रहा है। यहां की जनता ने तीस साल बाद बहुमत की सरकार बनाई, इसीलिए हिन्दुस्तान का जय-जयकार हो रहा है। आप चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश का भी जय-जयकार हो तो बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी। पीएम मोदी ने कहा कि 15 साल सपा-बसपा की सरकारों ने यूपी को बर्बाद करके रखा है। यूपी को न बेरोजगारी चाहिए, न पलायन चाहिए। गुजरात का कोई ऐसे जिला नहीं जहां पूर्वी यूपी के लोग नहीं हैं। पूर्वी यूपी के जनपदों में ही रोजगार देना होगा। इसके लिए जरूरी है कल-कारखाने लगाए जाएं। कारखाने के लिए बिजली चाहिए। केंद्र सरकार यूपी को बिजली देती लेकिन लेते नहीं थे। यहां के लोगों को अंधेरे में रहने पर मजबूर किया जा रहा है। राज्य सरकार को बिजली दी जा रही है, पैसे दिये जा रहे हैं लेकिन लिया नहीं जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि बहन-बेटियां शाम के बाद घर से नहीं निकल पा रही हैं। हर तरफ हत्या, लूट, बलात्कार हो रहे हैं। यहां के थाने सपा के कार्यालय बन गए हैं। पुलिस वालों को भी भरोसा है कि बीजेपी की सरकार आए तो थाने भी थाने की तरह काम करने लगे। समाजवादियों के कहने पर ही सबकुछ होता है। शिकायत दर्ज करने का भी पैसा औऱ न दर्ज करने का भी पैसा लिया जाता है। अखिलेश के बयान पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि गधे वाला बयान मजाक में अगर दिया गया तो क्या लूट, हत्या, बलात्कार भी मजाक में हो रहा है। मजाक-मजाक में यूपी को तबाह करके रख दिया है। बीजेपी के साथ गठबंधन करके पूर्वांचल में उतरी भारतीय समाज पार्टी और अपना दल को पीएम मोदी ने आश्वास्त किया कि अकेले बहुमत में आने पर भी सहयोगियों को साथ लेकर सरकार बनाई जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम से पूरब की तरफ जैसे-जैसे चुनाव आ रहा है लोगों ने मान लिया है कि बीजेपी और साथी दलों की सरकार बन जाएगी। मोदी ने कहा कि जिस तरह संसद में पूर्ण बहुमत के बाद भी सभी साथी दलों को सरकार में शामिल किया गया, उसी तरह यूपी में भी किया जाएगा। पीएम ने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास करना चाहते हैं। जो भी हमारे साथ आते हैं सभी का साथ लेकर चल रहे हैं। मोदी ने कहा कि गुजरात का सीएम रहते हुए भी मैंने कहा था कि देश का विकास करने के लिए सभी राज्यों का विकास होना चाहिए। जिस तरह स्वस्थ्य शरीर का मतलब उसके सभी अंगों का स्वस्थ्य होना जरूरी है, उसी तरह भारत की मजबूती के लिए सभी राज्यों का मजबूत होना जरूरी है। भारत माता तभी मजबूत होंगी, जब पश्चिम की तरह पूरब का भी विकास हो। मोदी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के पास सबकुछ है। उत्तम जमीन, पानी, मेहनतकश लोग, नौजवानों के सपने, सबकुछ है। नेताओं को पूर्वी यूपी की हालत पता है लेकिन परवाह नहीं है। जिन लोगों ने पूर्वी यूपी की परवाह नहीं की उसे सजा देने का काम करना है।  
मोदी ने कहा कि नेहरू जी के कार्यकाल में गाजीपुर के विश्वनाथ प्रसाद गहमरी जी ने संसद में पूर्वी यूपी की हालत बयां की तो सांसदों की आंखों में आंसू आ गए थे। गहमरी ने बताया था कि यहां के गरीब लोग गोबर को धोकर उसमें से निकले अन्न के दाने खाकर अपना गुजारा करते हैं। पंडित नेहरू ने तब पटेल समिति बनाई। पटेल समिति ने पूर्वी यूपी के विकास के लिए अपनी रिपोर्ट बनाई लेकिन पचास साल बाद भी कुछ नहीं किया गया। रिपोर्ट को डिब्बे में बंद करके रख दिया गया। हमारी सरकार आई तो उस रिपोर्ट को बाहर निकाला गया और उस पर काम शुरू कराया गया। रिपोर्ट में कहा गया था कि मऊ-ताड़ीघाट रेल लाइन बनने से यहां का विकास हो सकता है। गाजीपुर के सांसद मनोज सिन्हा ने पटेल की रिपोर्ट पर काम शुरू किया और उस रेललाइन का काम शुरू कराया गया।
मोदी ने कहा कि यूपी के कारण ही आज दिल्ली में हमारी सरकार है। यूपी के किसानों का ध्यान रखना मेरी जिम्मेदारी है। सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का फसली ऋण माफ किया जाएगा। 14 दिन में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान पूरा कर लिया जाएगा। सरकार चाहती है कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ यानी 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाए। इसके लिए मिट्टी का परीक्षण का काम शुरू कराया जा रहा है। इससे पता चलेगा कि मिट्टी किस खेती के लिए अच्छी है। मिट्टी में क्या-क्या कमियां हैं, ये भी पता चलेगा। पहली बार ऐसी फसल बीमा योजना लायी गई है जो आजादी के बाद कभी नहीं लायी गई। खेत या खलिहान में रखी फसल के बर्बाद होने पर भी बीमा मिलता है। जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां किसानों को बीमा मिल रहा है लेकिन अखिलेश सरकार के कारण यहां नहीं मिल रहा है। समर्थन मूल्य पर सबसे  कम खरीदी यहां हो रही है।