नोटबंदी से चोरों का काला धन हुआ सफेद- राहुल गांधी

By Tatkaal Khabar / 28-09-2018 03:30:13 am | 8206 Views | 0 Comments
#

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि देश की जनता को तो कतार में लगा दिया और चोरों के कालेधन को सफेद कर दिया.

राहुल ने दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन बैकुंठपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'देश में नोटबंदी कालेधन को समाप्त करने के वादे के साथ की गई थी, समाज के हर वर्ग को लाइन में लगा दिया, मगर सच्चाई यह है कि यह नोटबंदी चोरों का कालाधन सफेद करने के लिए लाई गई. मोदी बताएं कि नोटबंदी के बाद कितना कालाधन आया.'

गांधी ने आगे कहा, 'एक तरफ नोटबंदी की गई, दूसरी तरफ गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया गया. इससे छोटे, मध्यम व्यापारियों के कारोबार चौपट हो गए. इस वर्ग से टैक्स के नाम पर रकम वसूल कर अनिल अंबानी की जेब में डाली जा रही है.'