लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस को परेशानी में नहीं डालेंगे : जेडीएस

By Tatkaal Khabar / 09-10-2018 03:32:57 am | 10856 Views | 0 Comments
#

जनता दल-एस ने मंगलवार को कहा कि वह कर्नाटक में तीन लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में अपनी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस को ‘परेशानी’ में नहीं डालेगी. पार्टी महासिचव दानिश अली ने संकेत दिया कि जनता दल-एस पुराने मैसूरू क्षेत्र में आने वाली मांड्या सीट पर अधिक ध्यान देगा जहां वोकालिगा इलाके में पार्टी की मजबूत स्थिति है. अली ने कहा, ‘हम अपनी सहयोगी कांग्रेस को परेशानी में नहीं डालेंगे और केवल उस सीट पर ध्यान देंगे जो हमारे पास थी.’

जनता दल-एस के कुछ नेता जहां यह चाहते हैं कि मांड्या सीट से मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता कुमारस्वामी मांड्या सीट से चुनाव लड़ें, वहीं पार्टी का दूसरा तबका चाहता है कि इस सीट से पार्टी प्रमुख एच डी देवगौड़ा के पौत्र तथा लोकनिर्माण मंत्री एच डी रेवन्ना के पुत्र प्रज्ज्वल चुनाव लड़ें.

पार्टी नेताओं के एक तबके ने मंगलवार को रामनगर में एक बैठक में अनिता कुमारस्वामी के नाम की घोषणा कर दी जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच आयोजन स्थल पर ही वाकयुद्ध होने लगा. बैठक में यहां तक घोषणा की गई कि अनिता कुमारस्वामी 11 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी.