पाकिस्तान की तारीफ करने पर फंसे सिद्धू,

By Tatkaal Khabar / 13-10-2018 12:41:33 pm | 8358 Views | 0 Comments
#

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिमाचल के कसौली में लिटरेचर फेस्टिवल में सिद्धू ने फिर से पाकिस्तान की तारीफ में कसीदे पढ़े. लिटरेचर फेस्टिवल के पहले सत्र में चर्चा के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान की अपनी यात्रा को दक्षिण भारत की यात्रा से बेहतर करार दिया.

नवजोत के पाकिस्तान प्रेम पर विपक्ष हमलावर हो गया है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान ही चले जाएं तो अच्छा है. उन्होंने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू जी यदि आतंकिस्तान (पाकिस्तान) और उसकी गोली की भाषा आपको इतनी ही अच्छी लगती है तो आप हिंदुस्तान में रह कर पाक एजेंट की तरह पाकिस्तान का गुणगान करने की बजाए पाकिस्तान ही चले जाएं तो अच्छा है.

वहीं, पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू को भारत में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट बताया है.