राम मंदिर पर शिवसेना बोली- सरकार बात नहीं करे, अध्यादेश लेकर आए मोदी सरकार

By Tatkaal Khabar / 15-10-2018 09:17:24 am | 7794 Views | 0 Comments
#

अयोध्या में राम मंदिर के मसले पर 2019 लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही  सियासत तेज हो गई है. शिवसेना ने आज कहा कि राम मंदिर पर मोदी सरकार को अध्यादेश लेकर आना चाहिए. महाराष्ट्र और केंद्र में सरकार में शामिल होने के बावजूद शिवसेना कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरती रही है. इस बीच शिवसेना ने एक कदम आगे बढ़कर राम मंदिर की पैरवी की है.


शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा, ''जिस तरह केंद्र सरकार तीन तलाक के खिलाफ कानून और एससी/एसटी एक्ट के कानून में संशोधन लेकर आई, उसी तरह उसे अयोध्या के राम मंदिर पर भी अध्यादेश लेकर आना चाहिए. लोकसभा से लेकर राज्य विधानसभा में हमारी बहुमत है. यहां तक की हमारे पास अध्यादेश पर हस्ताक्षर करने के लिए हमारे राष्ट्रपति भी हैं. तो सरकार को बात करने की बजाय, अध्यादेश लाना चाहिए.''