शराब की बोतलों पर 'सबका वोट जरूरी है' के स्टीकर, विवाद

By Tatkaal Khabar / 23-10-2018 02:44:28 am | 18651 Views | 0 Comments
#

भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदिवासी बहुल झाबुआ के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिहाज से प्रशासन ने शराब की बोतलों पर एक स्टीकर लगवाया, जो विवाद में आ गया।

वॉट्सएप पर ऐसी शराब की बोतलों की तस्वीर वायरल होने पर लोग तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगे जिसके बाद झाबुआ कलेक्टर ने इन स्टीकरों को हटाने के आदेश दिए। झाबुआ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सक्सेना द्वारा जनहित में जारी इन स्टीकरों पर आदिवासी भाषा में लिखा हुआ था- 'हंगला वोट जरूरी से, बटन दबावा नूं, वोट नाखवा नूं' यानी 'सबका वोट जरूरी है, बटन दबाना है, वोट डालना है'।
ऐसे 2 लाख स्टीकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शराब ठेकेदारों को दिए गए थे। उन्हें इन्हें शराब की बोतलों पर चिपकाने के लिए कहा गया था। इन स्टीकरों के कारण शराब की बोलत पर लिखी वैधानिक चेतावनी भी नजर नहीं आ रही थी। वॉट्सएप पर इन स्टीकरों के विरोध के बाद जिला प्रशासन ने स्टीकर चिपकाने के अपने आदेश को रविवार को वापस ले लिया है।