PAK के साथ बातचीत शुरू करे सरकार:महबूबा मुफ्ती
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को केंद्र से भारत पाकिस्तान के बीच कटुता और टकराव के मौजूदा दौर को खत्म करने के लिए पड़ोसी मुल्क से बातचीत करने की अपील की. पीडीपी ने एक बयान में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात में यह अपील की.
मुफ्ती उन अलग अलग पार्टियों की नेताओं में शुमार रहीं जिन्होंने मंगलवार को यहां सिंह से मुलाकात की. पीडीपी ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्तों का राज्य के जमीनी हालात पर सकारात्मक असर होता है और यह राज्य के पक्षकारों के बीच मेल मिलाप को भी प्रोत्साहित करता है जिससे खुद-ब-खुद लोगों में अलगाव की भावना के स्तर में गिरावट आती है.’
महबूबा ने केंद्रीय गृह मंत्री से कहा कि पहले जब द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार हुआ था तो जम्मू कश्मीर में न सिर्फ हिंसा में कमी आई थी बल्कि लोगों ने लोकतांत्रिक और विकास की प्रक्रिया में सक्रियता से हिस्सा लिया था.