भारत 2020 तक पूरी तरह से 4जी देश: मुकेश अंबानी
आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कहा कि भारत 2020 तक पूरी तरह से 4जी देश बन जाएगा. सभी फोन में 4जी की कनेक्टिविटी होगी. जियो ने कम दाम में हाई क्वालिटी की सर्विस दी है.
अंबानी ने कहा कि फाइबर नेटवर्क के लिए जियो प्रतिबद्ध है. भारत चौथे औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि मैं जियो गीगा फाइबर के तहत सभी को सहज कनेक्टिविटी देने का प्लान तैयार कर रहा हूं. हम देश के आखिरी गांव में इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे हैं. जियो अपने जियो फोन के साथ भारत के गांवों में डिजिटल ड्राइव ले जाने का लक्ष्य रखा है.
आगे अंबानी ने कहा कि कनेक्टिविटी और एफॉर्डबिलिटी का संयोजन ही जियो का मुख्य यूएसपी है क्योंकि यह सभी के लिए 4 जी कनेक्टिविटी देने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर में भारत का भविष्य बहुत ही शानदार है. भारत के उद्यमी मोबाइल क्षेत्र के विकास में गजब का योगदान कर रहे हैं. दुनिया में भारत अब सबसे ज्यादा मोबाइल डेटा यूज करने वाला देश बन गया है. इसके पीछे का मुख्य कारण जियो है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत पूरी तरह से 4जी देशों की श्रेणी में खड़ा नजर आएगा.