न खरीदें विजय माल्या की कंपनी के शेयर
नई दिल्लीः भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। आयकर विभाग ने लोगों को माल्या की कंपनी के शेयर नहीं खरीदने का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल-II 30 अक्बूटर को ई-ऑक्शन के जरिए यूनाइटेड रेसिंग एंड ब्लडस्टॉक ब्रीडर्स लिमिटेड (यूआरबीबीएल) के 41 लाख शेयर बेच रही है।विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि जो भी व्यक्ति ऐसे शेयरों की खरीद करेगा, वह अपने जोखिम पर करेगा। विभाग ने यह भी कहा कि इन शेयरों की बिक्री व्यर्थ है। शेयरों की बिक्री 30 अक्टूबर को होनी है। अधिसूचना में कहा गया है, '24.52 करोड़ रुपए के रिजर्व प्राइस पर सभी शेयरों की एकमुश्त बिक्री होगी।' इसका मतलब है कि 41.52 लाख शेयरों में प्रति शेयर की कीमत 59.07 रुपए होगी।