अपने गोत्र के सम्मान की खातिर राम मंदिर को समर्थन दें राहुल: उमा

By Tatkaal Khabar / 06-12-2018 03:30:24 am | 9994 Views | 0 Comments
#

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में कांग्रेस को अड़चन बताते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपील की कि वे जनेऊ की लाज बचाने और दत्तात्रेय कौल ब्राह्मण के सम्मान में आगे आकर राम मंदिर के निर्माण में समर्थन दें। उमा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मामला ऐसा है जिसमें सामंजस्य का महौल पहले बनाना होगा, इसके प्रयास चल भी रहे हैं। लेकिन कांग्रेस की तैयारी माहौल बिगाड़ने की है और यह पार्टी मंदिर निर्माण में अड़चन है।’’
उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस का रूख राम मंदिर के निर्माण पर सकारात्मक होता तो जवाहर लाल नेहरू के समय में ही इसका निर्माण हो गया होगा। भाजपा की वरिष्ठ नेता ने कहा कि अब उन्हें उम्मीद जगी है क्योंकि पहली बार कांग्रेस का कोई नेता :राहुल गांधी: अपने को दत्तात्रेय कौल ब्राह्मण बता रहा है, उन्हें जनेऊधारी और शिवभक्त भी बताया गया है। उमा भारती ने कहा कि अब राहुल गांधी पर जिम्मेदारी है कि वे जनेऊ की लाज बचाने और दत्तात्रेय कौल ब्राह्मण के सम्मान में आगे आएं और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिये अपने समर्थन की घोषणा करें ।